
कांग्रेस की संसद में रणनीति तय करने के लिए बैठक शुरू हो चुकी है. दिल्ली के 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के अावास पर बैठक चल रही है. इसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता जैसे मल्लिकार्जुन खड़गे, पी चिदंबरम, आनंद शर्मा आदि मौजूद हैं.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस संसद में अपनी रणनीति को लेकर काफी मेहनत कर रही है. 2019 के आम चुनावों को देखते हुए भी कांग्रेस संसद में अपना स्टैंड साफ रखना चाहती है. फिलहाल बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है.