आधार कार्ड को अपने मोबाइल नंबर के साथ इस तरह करें लिंक, ऑनलाइन सेवाओं के लिए है बेहद जरूरी

आधार कार्ड किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे महत्वपूर्ण और आवश्यक दस्तावेज बन गया है। कई सरकारी और निजी कार्यों में आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। परिचय पत्र के रूप में इसे हमेशा अपने साथ रखा जा सकता है। आधार कार्ड का कार्डधारक के सक्रिय मोबाइल नंबर के साथ अपडेट रहना भी काफी जरूरी है। कार्डधारक को आधार की ऑनलाइन सेवाएं प्राप्त करने के लिए अपना मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रजिस्टर करवाना होता है।

वैसे तो आधार कार्ड के लिए नामांकन कराते समय ही मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रजिस्टर करवा लेना चाहिए। लेकिन अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है या नया मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड करवाना हो, तो कार्डधारक स्थायी नामांकन केंद्र जाकर ऐसा करवा सकते हैं। आधार के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर या अपडेट कराने के लिए कोई भी दस्तावेज जमा कराने की आवश्यकता नहीं होती है। आइए जानते हैं कि इसकी क्या प्रक्रिया है।

E-Paper