बिहार: जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए 110 बूथों पर मतदान जारी
पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य सीट संख्या-15 और पालीगंज प्रखंड के कटका पैगंबरपुर पंचायत समिति सदस्य पद के लिए उपचुनाव बुधवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गया। इस उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने कुल 110 मतदान केंद्र बनाए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और पूरे अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन की टीम मुस्तैद है।
जिला परिषद सदस्य पद के उपचुनाव में इस बार कुल 5 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 4 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिला परिषद सदस्य सीट के लिए कुल 6,672 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, वहीं पंचायत समिति सदस्य उपचुनाव के लिए करीब 4,000 वोटर पंजीकृत हैं।
गौरतलब है कि पालीगंज जिला परिषद क्षेत्र संख्या-15 से पूर्व में श्वेता विश्वास जिला परिषद सदस्य चुनी गई थीं, लेकिन अब वे बिहार राज्य महिला आयोग की सदस्य बन चुकी हैं। उनके इस्तीफे के बाद यह सीट रिक्त हुई थी, जिस पर अब उपचुनाव हो रहा है। वहीं पंचायत समिति सदस्य की सीट पूर्व सदस्य के निधन के कारण खाली हुई थी, जिसके लिए अब उपचुनाव कराया जा रहा है। उधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पालीगंज एसडीएम अमनप्रीत सिंह, डीएसपी प्रीतम कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार सहित अनुमंडल के सभी प्रशासनिक अधिकारी लगातार बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं।