पुलिस ने आरोपितों के पास से 55 गोलियां 19851 रुपये और घर के बाहर खड़ी गाड़ी को किया बरामद

देहात पुलिस ने तीन दिन पहले निर्मल कुटिया गुरुद्वारा, मेन रोड आदमपुर के गद्दी नशीन महंत को बेहोश कर उनकी लाइसेंसी राइफल, 15 गोलियां और नकदी चुराने के मामले में तीन युवकों की गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान हरियाणा के गांव फतेहपुर निवासी प्रदीप कुमार उर्फ बजरंगी, बिलासपुर निवासी गुरसेवक उर्फ ​​रवि, अमृतसर निवासी जगवीर सिंह उर्फ अतुल कुमार पांडे के रूप में हुई। उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया।

एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि 8 जून, 2020 को तीम युवक निर्मल कुटिया गुरुद्वारा मेन रोड आदमपुर में श्रद्धांजलि देने के लिए आए थे। तीन में से एक युवक पहले भी वहां पर आया था। दो युवक अगले दिन वापस चले गए और एक युवक डेरे के महंत के पास रहा। उसने वहां आने वाली संगत को चाय और पानी देना शुरू कर दिया। 10 जून को दोपहर लगभग एक बजे, गांव खुर्दपुर निवासी हरमिंदर सिंह डेरे पर आए, तो देखा कि महंत तरसेम सिंह बेहोश थे और उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे। महंत तरसेम सिंह के कमरे के अलमारी के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। कुछ समय बाद जब महंत तरसेम सिंह को होश आया, तो उन्होंने अपनी लाइसेंसी राइफल डबल बैरल, 55 जिंदा गोलियां, हजारों की नगदी और उनकी स्विफ्ट कार (नंबर PB08BH0532) गायब है।

घटना की जानकारी मिलने पर आदमपुर पुलिस थाना प्रभारी नरेश जोशी पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन कर हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान भेजा गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सीआईए के प्रभारी इंस्पेक्टर शिव कुमार शर्मा की एक टीम फतेहपुर पुदरी गांव के प्रदीप कुमार उर्फ ​​बजरंगी घर पहुंची और वहां मौजूद प्रदीप कुमार, गुरसेवक उर्फ ​​रवि और जगवीर सिंह उर्फ अतुल कुमार पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से 55 गोलियां, 19851 रुपये और घर के बाहर खड़ी गाड़ी को बरामद कर लिया गया। एसएसपी नवजोत सिंह महल ने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों को अदालत में पेश किया जाएगा और उनका पुलिस रिमांड लिया जाएगा। रिमांड के बाद उनसे पूछताछ करके और मामलों को सुलझाने की उम्मीद है।

E-Paper