
संभोग (सेक्स) सभी की जिंदगी का एक ऐसा अहम हिस्सा है, जिस पर बात करने से हमेशा से ही कतराते रहें हैं. हम सभी के शरीर की अलग-अलग बनावट और प्रकृति होती है. इसी प्रकृति के आधार पर आपको कई चीजें पसंद आती है. इसी तरह से हर बार एक ही आसन या पोजीशन में सेक्स करना कई बार बोरियत भरा हो जाता है. भारत में ही लिखें गए कई ग्रंथों में संभोग की क्रिया में उपयोग में लाएं जाने वाले कई आसनों (पोजीशन) को बताया गया है. इसमें आप अपने स्वभाव व साथी के सहूलियत को ध्यान में रखकर इन आसनों से अपनी सेक्सुअल जिंदगी को और भी रोमांचकारी बना सकते हैं. इन आसनों या पोजीशन को अपनाकर सेक्स करने से पहले आपको अपने साथी से भी इस विषय पर पूछ लेना चाहिए, क्योंकि जरूरी नहीं कि जो पोजीशन आपको पसंद हो या आपको आनंदित करने वाली हो वो साथी को भी पसंद आए. सेक्स के दौरान पोजीशन इसलिए भी महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि इन आसनों से सेक्सुअल जिंदगी में नयापन आता है. इसमें आप खड़े होकर, लेटकर, बैठकर व कई अन्य तरीकों के आसनों को अपना सकते हैं.
यौन आसन जिनमें पुरुष ऊपर होता है – आमतौर पर सबसे ज्यादा प्रयोग में लाई जाने वाली यह पोजीशन सभी को खूब पसंद आती है. इसको मिशनरी पोजीशन भी कहा जाता है. इस पोजीशन या आसन में दोनों ही साथियों के चेहरे आमने- सामने होते हैं. इस पोजीशन को आप कई तरह से बदल सकते हैं. लेकिन इसका मूल आधार एक ही रहता है. इस पोजीशन में महिला साथी पीठ के बल लेटती है और पुरुष साथी उसके पैरों को खोलकर ऊपर की ओर लेटता है और उसकी योनि के करीब पहुंचता है. इसके बाद वह महिला के पैरों को हल्का सा ऊपर उठाकर संभोग करता है. इस पोजीशन को बटरफ्लाई पोजीशन भी कहा जाता है. इसमें पुरुष कम शक्ति का प्रयोग करने के बावजूद भी महिला को पूरी तरह से संतुष्ट कर सकता है.
सेक्स पोजीशन जिनमें महिला ऊपर होती है – मुख्यतः इस तरह की पोजीशन को योनि और गुदा (Anal;एनल) सेक्स के लिए प्रयोग किया जाता है. इस पोजीशन में महिला पुरूष के ऊपर रहती है.इस तरह की पोजीशन में दोनों ही साथियों का मुंह आमने-सामने व विपरीत हो सकता है. इसमें महिला साथी, पुरुष साथी के ऊपर रहती है. इसमें खास बात यह है कि महिला साथी अपने घुटनों के बल पर बैठकर साथी के साथ सेक्स करती है. इसी की दूसरी पोजीशन में पुरुष पीठ के बल लेटता है और महिला साथी अपने चेहरे को पुरुष साथी के विपरीत दिशा में करके घुटने के बल पर उसके ऊपर बैठकर सेक्स का आनंद लेती है. इसके अलावा अन्य पोजीशन में महिला, पुरुष साथी के ऊपर बैठकर अपने हाथों को पीछे की ओर जमीन पर टिका कर धनुष की आकृति बनाती है. इस पोजीशन में आप कई तरीके अपना सकते हैं. जिसमें महिला अपने पैरों के बल पर पुरुष के ऊपर बैठती है. इस पोजीशन में महिला और पुरुष दोनों का ही चेहरा एक दूसरे के सामने रहता है. इसके अलावा पुरुष का किसी टेबल, कुर्सी या बेड (Bed) के किनारे पर बैठकर अपने पैरों को नीचे की ओर रखना होता है. इसके बाद महिला साथी पुरुष के ऊपर बैठते हुए सेक्स करती है.
डॉगी स्टाइल सेक्स पोजीशन – इस तरह की पोजीशन में पुरुष महिला के साथ योनि या एनल सेक्स करते हैं. इस पोजीशन को डॉगी पोजीशन भी कहा जाता है. इस पोजीशन में महिला साथी अपने हाथों और घुटनों के बल पर बैठ जाती है और पुरुष साथी पीछे से उनकी योनि या गुदा (Anal/ एनल) में लिंग प्रवेश कर सेक्स करता है. दूसरी पोजीशन में महिला पुरुष साथी के साथ सेक्स के दौरान अपने कूल्हों को पास ले जाती है ताकि सेक्स करते समय ज्यादा आनंद की अनुभूति हो. इस पोजीशन में पुरुष अपनी महिला पार्टनर के पीछे की ओर आकर दोनों पैरों को उनके शरीर के दोनों पर तरफ रखकर अपने हाथों से उनके पीछे के हिस्से को मजबूती से पकड़कर उनके शरीर को आगे व पीछे करता है. अन्य पोजीशन में महिला अपने हाथों का भी पूरा इस्तेमाल करती है. घुटनों के बल पर बैठने के बाद सेक्स के दौरान कई स्थितियों में महिला अपने हाथों से शरीर के वजन को नियंत्रित करके शरीर को आगे व पीछे की ओर ले जाती है. इस पोजीशन में महिला कलाइयों का भी पूरा प्रयोग करती है.