गोवा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 24 वर्षीय अफगान स्‍टूडेंट की हत्‍या, एक गिरफ्तार

गोवा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 24 वर्षीय अफगानी छात्र की हत्‍या कर दी गई। यह जानकारी मंगलवार को पुलिस ने दी। इस मामले में एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना सोमवार दोपहर की है। यूनिवर्सिटी कैंपस के पास दोना पाउला एरिया में हत्‍या की गई।

मैथिहुल्‍ला एरिया (Mathihulla Aria) यूनिवर्सिटी के गोवा बिजनेस स्‍कूल से अफगानी छात्र एम कॉम कर रहा था। मैथिहुल्‍ला पर कुछ लोगों ने घातक हमला किया जिसमें वह गंभीर तौर पर घायल हो गया। इस जख्‍मी अवस्‍था में उन्‍हें डोना पाउला स्‍थित प्राइवेट अस्‍पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया।

पणजी पुलिस ने महाराष्‍ट्र निवासी सतीष नीलकंठ को गिरफ्तार कर लिया।

E-Paper