Xiaomi ने उठाया बड़ा कदम, Poco को खुद से किया अलग, जानें क्या है कारण

अगर आप भी Poco के स्मार्टफोन्स यूज करते हैं तो यह खबर आपको प्रभावित कर सकती है क्योंकि चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने इसे लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत शाओमी ने Poco को खुद से अलग कर दिया है। अब तक Poco, Xiaomi के सब ब्रांड के रूप में बाजार में मौजूद था लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा और दोनों अलग हो गए हैं। हालांकि, आपको डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि शाओमी से अलग होने का मतलब इस ब्रांड का बंद होना नहीं है।

दरअसल, कंपनी ने यह कहते हुए Poco को अलग किया है कि कुछ समय में ही यह भारत में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही है और इस कारण इसे एक व्यक्तिगत कंपनी बना दिया गया है। यह बिलकुल Realme की तरह ही काम करेगी। इसकी घोषणा Xiaomi India के चीफ मनु कुमार जैन ने इसकी घोषणा कर दी है।

बता दें कि शाओमी ने 2018 में Poco को एक सब ब्रांड के रूप में भारत में लॉन्च किया था और इसका पहला Poco F1 था। इस फोन को लोगों ने खूब पसंद किया और शआओमी ने इसे एक अलग ब्रांड के रूप में मान्यता दे दी है। इसके साथ ही कंपनी ने 2020 के लिए Redmi की Twitter के लिए नई प्रोफाइल फोटो भी भी जारी कर दी है।

इस बीच यह भी कयास लगने लगे हैं कि कंपनी Redmi को भी भारत में एक इंडिपेंडेंट ब्रांड के रूप में अलग कर सकती है। जैन ने ट्विटर पर Poco को लेकर घोषणा की और ज्यादा डिटेल में जाने की बजाय लिखा कि Poco अपनी क्षमता पर खुद काम कर सकती है।

E-Paper