इस साल कुछ इस तरह दशहरे पर ‘स्वैग से स्वागत’ करेंगे अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा
अभिनेता अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की आने वाली फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ इस साल दिसम्बर की जगह अक्टूबर के महीने में रिलीज होगी. फिल्म दो युवाओं के पंजाब से इंग्लैंड तक के सफर की कहानी है.डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह की यह फिल्म साल 2007 में आई ‘नमस्ते लंदन’ का सीक्वल है.हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म की गई है.
इस बारे में जानकारी देते हुए अर्जुन ने ट्वीट किया, ‘मनोरंजन करने आ रहे हैं थोड़ा जल्दी. नमस्ते इंग्लैंड इस दशहरा पर.’ फिल्म के इस पोस्टर में अर्जुन और परिणीति एक बुलेट मोटरसाइकिल पर एक दूसरे का हाथ पकड़कर बैठे हैं. उनके पीछे इंग्लैंड देश के कई सारे झंडे दिख रहे हैं. साथ ही पोस्टर पर लिखा हुआ है, ‘इंग्लैंड जाना है लीगल इनलीगल सब चलेगा’.
New poster of #NamasteEngland… Stars Arjun Kapoor and Parineeti Chopra… Directed by Vipul Amrutlal Shah… Dussehra 2018 release. pic.twitter.com/cDJVD9WvFx
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 23, 2018