
अभिनेत्री सोनम कपूर इन दिनों शादी की खबरों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं. इंडस्ट्री में चर्चा है कि सोनम कपूर 7 मई को बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी कर सकती हैं. बी-टाऊन से ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि सोनम कपूर के संगीत और शादी में कोरियोग्राफर फराह खान कोरियोग्राफी कर रही हैं. वैसे इस समय खबर है कि सोनम कपूर अपनी शादी में किस फैशन डिजाइनर का लहंगा पहनेंगी. हालांकि इस बारे में सोनम ने सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले हिंट देने की कोशिश की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम की शादी की ड्रेस डिजाइन करने वाले फैशन डिजाइनर्स अनामिका का नाम सबसे ऊपर आ रहा है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि कुछ समय पहले सोनम कपूर एक मैगजीन के कवर पेज में दुल्हन के गेटअप में नजर आई थी. बता दें कि यह लहंगा अनामिका ने ही डिजाइन किया था. अनामिका ने यह फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा, ”सोनम कपूर ने कहा है कि वह अनामिका खन्ना के साथ जाएंगी.” हालां कि ऐसा नहीं है कि अनामिका खन्ना सोनम के लिए पहली बार कपड़े डिजाइन कर रही हैं. इससे पहले सोनम कपूर अनामिका खन्ना के द्वारा डिजाइन किए आउटफिट्स में दिख चुकी हैं.
पिछले कई हफ्तों से सोनम कपूर और आनंद आहूजा की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कयास लगाए जा रहे हैं सोनम की शादी में बी-टाऊन के कई स्टार्स शामिल हो सकते हैं. उम्मीद लगाई जा रही है शादी में सोनम की बेस्ट फ्रेंड जैकलीन फर्नांडीस, स्वरा भास्कर और करीना कपूर शामिल हो सकती हैं. वहीं दूसरी तरफ सोनम की शादी का इनविटेशन रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और सलमान खान को भी दिया गया है. इसके अलावा शादी में कई स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं जिनमें आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान और करण जौहर के नाम भी शामिल हैं.