सीतापुर: गांव और शहर के गरीबों को मिलने वाला है पीएम आवासों के साथ मुफ्त बिजली और…
सीतापुर।प्रदेश में गांव और शहर के गरीबों को मिलने वाले पीएम आवासों के साथ मुफ्त बिजली और एलपीजी सिलेंडर और चूल्हा भी दिया जाएगा। केंद्र की दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य ज्योति योजना और उज्जवला योजना का समावेश पीएम आवास स्कीम के साथ कर दिया गया है। जिससे गरीबों को घर के साथ ही रसोई और बिजली का इंतजाम भी हो सके। यह बात विधायक ज्ञान तिवारी ने रेउसा ब्लाक के ग्राम खुरलिया व पचुरखी में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में कही।
विधायक ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत न केवल गरीबों को मकान मिलेगा। बल्कि उनके लिए रसोई का इंतजाम उज्जवला योजना के तहत किया जाएगा। इसके साथ ही दूसरा लाभ दीनदयाल ग्रामज्योति योजना के तहत दिया जाएगा। जिसके तहत इस मकान में बिजली का कनेक्शन निशुल्क मिलेगा। यही नहीं बिजली का बिल भी मासिक किराये के हिसाब से दर्ज किया जाएगा न कि बिजली की रीडिंग के आधार पर।
सभी प्रधानमंत्री आवासों के आवंटन में इस बात का ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान विधायक ने दोनों चौपाल में जन समुदाय को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी विधायक ने कहा उज्वला योजना का लाभ हम सब लें जिससे कि धुएं से छुटकारा मिल सके ।विधायक ने कहा गांव में आज आगजनी की जो घटना होती हैं.
वह गैस कनेक्शन होने पर नहीं हो सकेंगी रेउसा क्षेत्र में आगजनी की घटना को काबू पाने के लिए एक अस्थाई फायर बिग्रेड व्यवस्था की गई है जहां कहीं भी आगजानी की घटना हो तत्काल सूचना दें। विधायक ने कहा यह मौसम आगजनी का है इसलिए एहतियात जरूर बरतें इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश मिश्रा, रमेश चंद्र अवस्थी अशोक बाजपेई ,संतोष मिश्रा सहित क्षेत्र के लोग मौजूद थे