Star बनने से पहले अच्छी एक्ट्रेस बनना चाहती हैं तापसी
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मों में अभी तक अलग-अलग किरदारों को निभाने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू का मानना है कि अगर आपके अंदर दर्शकों को सिनेमाघर तक लाने की ताकत है तो आप स्टार हैं और स्टार बनने के लिए सबसे पहले अच्छा एक्टर बनना जरूरी है।
तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म दिल जंगली को लेकर जागरण डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि, वो स्टार से पहले एक्टर बनना चाहती हैं चूंकि, एक्टर को हमेशा सालों तक उसके किरदार के लिए याद रखा जाता है। तापसी कहती हैं, ”मैं कभी नहीं चाहती कि एेसा दिन आए जब मेरी चार फिल्मों को पोस्टर लगाए जाएं तो दर्शक यह सोचते रह जाएं कि इसमें मेरा कौनसा किरदार था। एक्टर का काम होता है अपने आपको रिइनवेंट करना। हर किरदार को अलग दिखाना और अलग तरह से पेश करना एक्टर का मुख्य काम है। अगर हम हर बार वही हाव भाव से दर्शक के सामने पहुंच जाएंगे जो हम पहले कर चुके हैं तो इसे एक्टिंग नहीं कहेंगे। अगर आप सक्सेसपुल हैं तो आप सिर्फ स्टार कहलाए जाएंगे। यह बात सही है कि स्टार बनना सबका मकसद होता है। लेकिन स्टार बनने के लिए आपके अंदर वो पॉवर होना चाहिए जिससे आप दर्शकों को सिनेमाघर तक फिल्में देखने के लिए बुला सको। और एेसा अच्छी एक्टिंग स्किल से हो सकता है जिसके बाद ही आप एक स्टार बनते हो। इसलिए मैं स्टार से पहले अच्छी एक्ट्रेस बनना चाहती हूं और इस पर लगातार काम कर रही हूं।
आपको बता दें कि, तापसी पन्नू और साकिब सलीम स्टारर फिल्म दिल जंगली 16 फरवरी को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन आलिया सेन ने किया है।