सलमान ने अपनी शादी में पहना सोने का सूट और 17 लाख के जूते

यूं तो शादियों में सबकी नजर दुल्हन पर टिकी होती है उसके श्रृंगार पर टिकी होती है लेकिन हम आपको आज एक ऐसी शादी के बारे में बताने जिसमे लोगों के आकर्षण का दुल्हन नहीं बल्कि दूल्हा था. जी हाँ, दरअसल इसके पीछे कारण यह है कि दूल्हे ने दुल्हन से भी ज्यादा गहने जेवर पहन रखे थे. इस वजह से पूरी शादी में सब दूल्हे को ही निहार रहे थे. सोशल मीडिया पर इस दूल्हे की कुछ तस्वीरें और वीडियो तेजी से वाइरल हो रही है. वाइरल हो रही इन तस्वीरों में दिख रहा है कि दूल्हे ने सोने के जूते भी पहन रखे है. सलमान ने अपनी शादी में पहना सोने का सूट और 17 लाख के जूते

ये शादी कही और नहीं बल्कि हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हुई है. लाहौर के बिजनेसमैन सलमान शाहिद ने अपने वलीमें में इतने गहने जेवरात पहने कि देखने वाले देखते ही रह गए. उन्होंने गोल्ड कलर का सूट, सोने के जूते और सोने की टाई पहनी थी. उनसे जब पहनने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बतात कि, “मैं हमेशा से ही सोने के जूते पहनना चाहता था. लोग सोने का ताज पहनते हैं. लेकिन मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि जूते भी सोने के पहने जा सकते हैं.” 

उनकी ये तस्वीरें वाइरल होने के बाद इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा- “एक जूते को बेचकर किसी का इलाज किया जा सकता था.” वहीं एक यूजर ने लिखा- “मैं दुल्हन को देखना चाहता हूं, अगर दूल्हे के इतने नखरे हैं तो दुल्हन के कैसे होंगे.” बताया जा रहा है कि सलमान ने 17 लाख के जूते और 5 लाख की टाई पहनी थी. 

E-Paper