सीरिया संकट को लेकर अमेरिका-रूस के बीच जल्द शुरू होगी जंग

लगातार हो रहे हमलों से सीरिया में हालात बदतर हो गए हैं. आतंकियों के खात्मे के लिए अमेरिका ने सीरिया पर हमला करने की बात भी कर चुका है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र के लिए रूसी दूत वसिली नेबेन्ज़िया ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका सीरिया पर हमला करता है, तो इससे रूस और अमेरीका के बीच युद्ध के हालात बन सकते हैं.

उन्होंने कहा कि वो किसी भी तरह की संभावना से इनकार नहीं करते. नेबेन्ज़िया ने अमेरीका और उसके मित्र देशों पर आरोप लगाया कि वो अपनी आक्रामक नीतियों के कारण अंतरराष्ट्रीय शांति को खतरे में डाल रहे हैं. उन्होंने मौजूदा स्थिति को ‘बहुत ख़तरनाक’ बताया.

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया में हाल में हुए केमिकल अटैक के लिए सीरियाई शासन और रूस को जिम्मेदार ठहराया है. व्हाइट हाउस के मुताबिक, ट्रंप सीरिया के संबंध में सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. युद्ध के हालात बन रहे हैं. लेकिन, सैन्य प्रतिक्रिया के बारे में अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.

E-Paper