एक ऐसी अनोखी अदालत जहां पौधे लगाने पर दी जाती है जमानत

यूपी के बांदा में एक ऐसी अनोखी अदालत है जहां आरोपी को पांच पौधे लगाने की शर्त पर जमानत दी जा रही है। इसके लिए बाकायदा उसे न्यायालय में एक शपथ पत्र देना होता है और पौधरोपण के बाद उसकी फोटो कोर्ट में जमा करनी होती है। ऐसे अब तक एक दो मामले नहीं बल्कि करीब 500 आरोपियों को पिछले 15 दिन में जमानत दी जा चुकी है। यह कोर्ट है बांदा जिले के नरैनी तहसील का उपजिलाधिकारी न्यायालय जहां यहां की एसडीएम वंदिता श्रीवास्तव 151 चालान के तहत आने वाले शांतिभंग के मामलों में यह कार्रवाई करवा रही हैं। एसडीएम इस पर प्रकाश डालते हुए कहती हैं कि इसमे कानून के किसी प्रावधानों के साथ छेड़छाड़ नहीं कि गयी है बल्कि जमानत के साथ पौधरोपण की आवश्यक शर्त को सिर्फ जोड़ दिया गया है और लोग इसे मान भी रहे हैं। नरैनी SDM की पहल के अच्छे परिणामों के बाद अब DM ने इसे पूरे जिले में लागू करने के निर्देश जारी किए हैं।

पूरा मामला नरैनी तहसील की एसडीएम कोर्ट से जुड़ा है जहां लड़ाई झगड़ों के मामलों में आने वाले आरोपियों को पांच पौधे लगाने की शर्त के साथ जमानत मिल रही है जिसकी फोटो उन्हें कोर्ट में हर महीने 6 महीने तक जमा करनी होती है। एसडीएम ने बताया कि उन्हें एक महीने पहले यह आईडिया आया और हम लगातार इसे कर रहे हैं और बार एसोसिएशन से भी उन्हें अच्छा सहयोग मिल रहा है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं। बार अध्यक्ष ने कहा कि यह एक अच्छा फैसला है। लड़ाई झगड़े के एक मामले में पुलिस हिरासत में न्यायालय में पेश होने आये आरोपी बबलू के भाई दिनेश ने बताया कि हम भी 5 पेड़ लगाएंगे।

E-Paper