अनशन स्थल पर देर से पहुंचे राहुल तो बोली BJP- अगर लंच हो गया हो तो उपवास पर बैठ जाओ
दिल्ली में चल रहे प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित सांकेतिक उपवास में राहुल गांधी करीब 2 घंटे देरी से पहुंचे। इस बात को लेकर भाजपा ने तंज कसे हैं।
बता दें कि भाजपा के नेशनल आईटी हेड अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है, उन्होंने ट्वीट किया- राहुल जी अगर लंच हो गया हो तो, उपवास पर बैठ जाओ…

मालूम हो कि 9 अप्रैल को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ राजघाट पर एक दिन के अनशन पर बैठने वाली थी। खबरे आ रहीं थी कि राहुल गांधी 11 बजे से 4 बजे तक उपवास करेंगे। उसके बाद यह जानकारी मिली कि राहुल गांधी केवल 2 घंटे के लिए ही उपवास करेंगे।
बता दें कि राहुल गांधी अनशन स्थल पर 1 बजे पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले एक विवाद भी हो गया। 1984 सिख दंगे के आरोपी सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर को अजय माकन ने अनशन स्थल से हटा दिया।