जेठानी संग POOL PARTY एन्जॉय करती दिखीं प्रियंका, बिकिनी अवतार उड़ा रहा होश

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपना परचम लहरा चुकीं प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लगातार अपनी तस्वीरों के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं. अदाकारा प्रियंका इन दिनों अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर हैं.जेठानी संग POOL PARTY एन्जॉय करती दिखीं प्रियंका, बिकिनी अवतार उड़ा रहा होश

वहीं अब जहां की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल की जा रही हैं. वहीं अब हाल ही में प्रियंका और निक की कुछ तस्वीरें भी इंटरनेट पर छाई हुई रही थी और अब प्रियंका की कुछ नई तस्वीरें धमाल मचाने जा रही हैं. जेठानी संग POOL PARTY एन्जॉय करती दिखीं प्रियंका, बिकिनी अवतार उड़ा रहा होश

बता दें कि इन तस्वीरों में एक्ट्रेस प्रियंका अपनी जेठानी सोफी टर्नर के साथ ब्राउन कलर के स्विमिंग सूट में देखने को मिल रही हैं. साथ ही बता दें कि, इन दिनों प्रियंका अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने मियामी में पहुंची हैं. प्रियंका की वायरल हो रही इन तस्वीरों में वह अपनी जेठानी के साथ पूल पार्टी को जमकर एन्जॉय कर रही हैं.जेठानी संग POOL PARTY एन्जॉय करती दिखीं प्रियंका, बिकिनी अवतार उड़ा रहा होश

वहीं अब हाल ही में प्रियंका को अपनी एक तस्वीर के कारण ट्रोल होना पड़ा था. स तस्वीर में प्रियंका सिगरेट पीते हुई नजर आ रही थीं, जिसके चलते लोग उन पर जमकर भड़के भी थे. जबकि इन नई फोटो में वे जमकर संजोय करने में लगी हुई है. फ़िलहाल तो इन तस्वीरों ने सभी के होश उड़ा दिए है. यह बिकिनी अवतार अब फैंस को खूब रास आ रहा है और सोफी एवं प्रियंका ने अपने फिगर से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

E-Paper