ब्राइडल लुक में कुछ नया चाहती हैं तो अपनाएं करीना कपूर का लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने स्टाइल और नए लुक के लिए काफी चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ ब्राइडल फोटोशूट करवाए हैं जिनमें वो बेहद ही कमाल की लग रही हैं. बता दें, पिछले दिनों एक वेडिंग मैग्जीन के लिए करीना ने ब्राइडल फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीरें देख सकते हैं. अगर आपको भी अपने लिए कुछ नया और ट्रेंडी चाहिए हो तो इसी तरह के लुक को अपना सकते हैं. ब्राइडल लुक में कुछ नया चाहती हैं तो अपनाएं करीना कपूर का लुक

पिंक कलर का हैंड क्राफ्टेड सिल्क लहंगा
करीना ने salmon पिंक कलर का हैंड क्राफ्टेड सिल्क लहंगा, हेवी वर्क वाली क्रिस्टल ऑफ शोल्डर ब्लाउज और रफल लेस वाला दुपट्टे कैरी कर रखा है जिसे उन्होंने हेवी चोकर नेकलेस के साथ टीमअप कर पहन रखा है.

ब्राइडल लुक में कुछ नया चाहती हैं तो अपनाएं करीना कपूर का लुक

बता दें, करीना के इस मैग्जीन कवर लुक को डिजाइनर जोड़ी रिंपल और हरप्रीत ने तैयार किया है. हेवी वर्क वाले इस गोल्डन लहंगे में बेहद खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं करीना. आप भी कुछ इसी तरह ला लहंगा अपने लिए बनवा सकती हैं. ब्राइडल लुक में कुछ नया चाहती हैं तो अपनाएं करीना कपूर का लुक

मैग्जीन शूट के लिए करीना सिर्फ लहंगे में ही नहीं बल्कि साड़ी लुक में भी नजर आयीं. करीना ने ऐश ग्रे कलर की हेवी वर्क वाली नेट फैब्रिक की साड़ी पहन रखी थी जिसे उन्होंने स्पेगेटी स्टाइल मैचिंग वर्क वाली ब्लाउज और वाइट कलर की लॉन्ग इयररिंग्स के साथ टीमअप कर पहना था.ब्राइडल लुक में कुछ नया चाहती हैं तो अपनाएं करीना कपूर का लुक

गोल्डन बेस वाले इस फुल स्लीव्स मल्टीकलर अनारकली को ही लीजिए. इस हेवी ड्रेस के साथ किसी अक्सेसरीज की ज्यादा जरूरत नहीं इसलिए करीना ने ब्राइडल लुक के लिए सिर्फ हाथों पर स्पेशल हैंड जूलरी पहनी है जो उन्हें परफेक्ट ब्राइड का लुक दे रही है.

E-Paper