
फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi Sawant) के गुपचुप तरीके से मुंबई के जे डब्लू मैरियट में शादी करने की खबर वायरल हो रही है। इस बारे में जब जागरण डॉट कॉम के मुख्य उप-संपादक रुपेशकुमार गुप्ता ने राखी सावंत से बात की तो पहले उन्होंने इस खबर को नकार दिया था लेकिन अब राखी सावंत ने शादी की खबर को सही माना हैं।
राखी सावंत की शादी की खबर दरअसल एक वेबसाइट ने छापी थी।
राखी सावंत ने अब कहा है, ‘मेरी शादी हो चुकी हैंl रितेश नाम के लड़के से, वह UK में रहता है और NRI हैं और वह डोनाल्ड ट्रम्प की टीम में काम करता हैंl उनका प्रोटोकॉल है कि उनका फोटो बाहर नहीं आना चाहिएl वह मेरा फैन थाl एक साल पहले वह मेरा फैन थाl मुझसे उसकी मुलाकात व्हाट्सएप पर हुई थीl वह मेरा बहुत बड़ा फैन था और मैंने मेरे फैन के साथ शादी की हैंl मैंने बिना देखें शादी कर ली हैंl मैंने उनका बैंक बैलेंस नहीं देखाl मैं उनके पैरेंट्स से भी नहीं मिली हूं और मैंने बिना देखें शादी कर ली हैंl वह सबसे अच्छा हैl मेरा पति मेरा परमेश्वर हैंl’
गौरतलब है कि एक वेबसाइट ने खबर छापी थी कि राखी सावंत ने एक एनआरआई (NRI) लड़के से गुपचुप तरीके से शादी कर ली हैl इसमें आगे यह भी लिखा था कि यह शादी उन्होंने मुंबई के जे डब्लू मैरियट होटल में 28 जुलाई को की हैl इसके अलावा इसमें यह जानकारी भी दी गई थी कि यह शादी पूर्णता गोपनीय रखी गई थीl इसमें मात्र घरवालों को बुलाया गया था। जिनकी उपस्थिति भी मात्र 4-5 लोगों की ही थीl इसके अलावा इस बात को दबाकर रखने के लिए दूल्हा-दुल्हन ने होटल के हॉल के बजाय कमरे में शादी की हैl
इस बारे में जब राखी सावंत से पूछा गया था तो उन्होंने सिरे से इस खबर को नकार दिया था। उन्होंने कहा था कि वह शादी-शुदा नहीं हैंl इस बारे में बताते हुए राखी सावंत ने कहा था कि उन्होंने कुछ OTT प्लेटफॉर्म के लिए कुछ ब्राइडल लुक में शूट किया हैl इस बारे में आगे बताते हुए राखी सावंत ने कहा कि पता नहीं क्यों लोग उन्हें चैन से जीने नहीं देतेl
राखी सावंत ने कहा था, ‘मैं बिलकुल भी शादी शुदा नहीं हूं और कल जे डब्लू मैरियेट में मेरा कैटलॉग शूट थाl’ राखी ने आगे कहा, ‘कृपया इस बात को समझिये कि किसी एक्ट्रेस ने अगर मेहंदी लगा ली है तो शादी हो गई हैl एक रिंग पहन ली तो शादी हो गईl अस्पताल से बाहर आ रही हैं तो अबॉर्शन करवा लियाl दो-चार लोगों के साथ घूम रही हैं तो सिक्रेटली शादी कर ली, यह सब क्या हैl एक एक्ट्रेस को जीना नहीं चाहिए क्या? मांग में सिंदूर लगा लिया तो शादी हो गईl हम सीरियल भी कर सकते हैl हम शूटिंग भी कर सकते हैंl’
गौरतलब है कि राखी सावंत बॉलीवुड की फिल्मों में स्पेशल नंबर करने के लिए प्रसिद्ध हैं और वह कई फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस भी काम कर चुकी हैंl इससे पहले दीपक कलाल के साथ राखी के कुछ वीडियो वायरल हुए थे जिसमें दोनों जल्द शादी करने की बात कह रहे थे।