शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 462 अंक टूटा, निफ्टी 11,000 के नीचे बंद
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 462.80 (1.23%) अंक गिरकर 37,018.32 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 92.35 (1.12%) अंक कमजोर होकर 10,993.05 पर बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में से 11 हरे निशान 38 लाल निशान और 1 बिना परिवर्तन के बंद हुए। सेंसेक्स आज सुबह 94 अंक टूटकर 37,387 पर खुला, वहीं निफ्टी, करीब 25 अंकों की गिरावट के साथ 11,060.20 पर खुला।
इन शेयरों में आई सबसे ज्यादा गिरावट
बीएसई के सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट वेदांता (5.55 फीसद), टाटा मोटर्स (4.540 फीसद), SBI (4.47 फीसद), भारतीएयरटेल (4.10) में रही। निफ्टी50 में शामिल जिन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई उनमें वेदांता (5.61 फीसद), जेएसडब्ल्यू स्टील (5.01 फीसद), टाटा मोटर्स (4.70 फीसद) और SBIN (4.70 फीसद) शामिल हैं।
गिरावट के बावजूद इन शेयरों में तेजी
भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट के बाद भी कुछ शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी50 में शामिल जिन कंपनियों में तेजी देखी गई उनमें मारुति, विप्रो, इन्फ्राटेल पावरग्रिड के शेयर रहे।
औंधे मुंह गिरे अमेरिकी शेयर बाजार
बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट दिखी। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 335 अंक यानी 1.20 फीसद की गिरावट के साथ 26,864.27 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय इसमें लगभग 500 अंक की गिरावट देखी गई थी। इसी तरह एसएंडपी500 भी 1.10 फीसद की गिरावट के साथ 2,980.36 के स्तर पर बंद हुआ।