बरसात की ठंडक में ले ‘हॉट एंड सॉर सूप’ का मजा, जानें रेस्टोरेंट जैसा तरीका

सावन का महीना चल रहा है और बरसात अपनी बूंदाबांदी से वातावरण में ठंडक कर रही हैं। इस ठन्डे माहौल में कुछ गर्मागर्म खानपान की जरूरत होती हैं जो शरीर को गर्माहट दे। ऐसे में आप ‘हॉट एंड सॉर सूप’ के स्वाद का मजा ले सकते हैं जो स्वाद के साथ सेहत भी देता हैं। तो आइये जानते हैं ‘हॉट एंड सॉर सूप’ बनाने की इस रेस्टोरेंट स्टाइल Recipe के बारे में।

hot and sour soup recipe,recipe,soup recipe,monsoon special recipe,healthy recipe ,हॉट एंड सॉर सूप रेसिपि, रेसिपी, सूप रेसिपी, मॉनसून रेसिपी, हेल्थी रेसिपी

आवश्यक सामग्री

गाजर- 1(कद्दूकस की हुई)
पत्तागोभी- 1/2 कप (बारीक कटी)
फूलगोभी- 2 कप (कद्दूकस की हुई)
बीन्स- 1/2 कप (बारीक कटा)
हरा प्याज- 1/2 कप (बारीक कटा)
शिमला मिर्च- 1/2 कप (बारीक कटी)
मशरूम- 1/2 कप (बारीक कटा)
हरी मिर्च- लंबी कटी
अदरक- 1 छोटा चम्मच (बारीक कटी)
लहसुन- 1 छोटा चम्मच (कद्दकस की हुई)
सोया सॉस- 1 छोटा चम्मच
सफेद सिरका- 1 छोटा चम्मच
कॉर्न फ्लोर- 1 चम्मच
4 कप पानी
नमक- स्वादानुसार

E-Paper