
मुमताज़ ने महज 12 वर्ष की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखा था! चुलबुली, हंसमुख और नटखट मुमताज जिस जमाने में फिल्मी पर्दे पर अपने अभिनय का जादू बिखरेती थीं उस समय इनकी अदाकारी के सभी कायल थे! मुमताज ने जब करियर शुरू किया, तो हीरोइन का शर्मीली, शांत किरदार वाली महिला होती थी, पर मुमताज ने अपनी नटखट अदाओं से हीरोइन होने के मायने को ही बदल दिया था! मुमताज़ का असली नाम आलिया अडवाणी हैं औऱ जन्म 31जुलाई 1947 को हुआ! इनके पिता अब्दुल सलीम अस्करी औऱ माँ नाज हैं, इनके पति मयूर माधवानी हैं!इनकी मां नाज और चाची नीलोफर एक अभिनेत्री थीं! बचपन से ही उनका रूझान फिल्मों की ओर था और वह अभीनेत्री बनने का सपना देखा करती थी! उनकी एक बहन भी है, जिनका नाम मलिका है!
मुमताज़ ने कई स्टंट फिल्मों में काम किया, जिनमें उनके नायक की भूमिका दारासिंह ने निभाई! मुमताज ने दारा सिंह के साथ जिन फिल्मों में काम किया उनमें हरकुलेस, फौलाद, वीर भीम सेन, सैमसन, टार्जन कम टू दिल्ली, आंधी और तूफान, सिकन्दरे-आजम, टार्जन एंड किंगकांग, रूस्तमे हिंद, राका, बॉक्सर, जवान मर्द, डाकू मंगल सिंह और खाकान शामिल है! इनमें से कई फिल्में टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी, औऱ इस कामयाबी का श्रेय मुमताज ने दारासिंह को ही दिया! फिल्म ‘मेरे सनम’ और ‘पत्थर के सनम’ की सफलता के बाद अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई! ‘सावन की घटा’, ‘ये रात फिर ना आयेगी’ और ‘मेरे हमदम मेरे दोस्त’ जैसी फिल्में भी प्रदर्शित हुई! इन फिल्मों में मुख्य अभीनेत्री के रूप में शर्मिला टैगोर के साथ मुमताज ने काम किया था!
1960 के सालों में मुमताज ने कई फिल्मों में सह अभिनेत्री की भूमिका निभाई! जब बॉलिवुड में दारा सिंह की एंट्री हुई, तो दारा सिंह के साथ फिल्मी पर्दे पर कोई भी हीरोइन जोड़ी बनाने से घबराती थी! लेकिन मुमताज ने बिना किसी की परवाह करते हुए दारा सिंह के साथ 16 फिल्मों में काम किया जिसमें से 10 हिट साबित हुईं! बॉलीवुड भी बहुत बेरहम है! यहां उगते हुए सूरज को ही सलाम किया जाता है, यहां बड़े से बड़े स्टार को लोग भुला देते हैं! उन्ही नमो में से एक बड़ा नाम है मुमताज का, जिन्होंने हर दिल खुद को निछावर करता था! हिंदी सिनेमा में साथ से लेकर सत्तर के दशक में अपनी खूबसूरती के नये रंग बिेखेरने वाली अभिनेत्री मुमताज प्रति फिल्म बहुत पैसा लेती रहीं! वे बॉलीवुड की पहली ऐसी हिरोइन थीं, जिन्हों ने इतनी स्टंट फ़िल्म की हैं, वे बॉलीवुड की पहली स्टंट हिरोइन ही कही जाने लगी और इस तरह स्टेटनट फिल्में करने के लिए ढाई लाख रुपये लेती थीं, जबकि दारा सिंह साढ़े चार लाख रुपये लेते थे! मुमताज ने अपने पन्द्रह साल के फिल्मी करियर में 108 फिल्मों में काम किया! 1989 में फिल्म आंधियां फ्लॉप रही! मुमताज ने 1969 में फिल्म “दो रास्ते” में राजेश खन्ना के साथ काम किया! मुमताज़ ने राजेश खन्ना के साथ कई फिल्में की हैं, जो की सुपरहिट रहीं! दोनों के साथ की फिल्मों में ‘बंधन’ 1969, ‘सच्चा झूठा’ 1970, ‘दुश्मन’ 1971), ‘अपना देश’ 1972, ‘आप की कसम’ 1974, ‘प्रेम कहानी’ 1975, ‘आईना’ 1977 जैसी हिट फिल्में शामिल हैं! फ़िल्म इंडस्ट्री में यह चर्चा होने लगी यह दोनों जिस फिल्म में होते, वह फिल्म हिट हो जाती हैं! दो रास्ते, सच्चा झूठा, आपकी कसम, अपना देश, प्रेम कहानी, दुश्मन, बंधन और रोटी में बॉलिवुड ने राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी को पर्दे पर जिसने देखा वह इस जोड़ी का कायल हो गया!
मुमताज ने जब शादी का फैसला लिया, तो राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि मुमताज शादी करें हालांकि तब तक खुद काका की शादी हो चुकी थी!एक इंटरव्यू में मुमताज ने कहा था कि वो राजेश खन्ना की चमची की तरह रहती थीं! मुमताज जब अट्ठारह साल की थीं तो शम्मी कपूर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया था! मुमताज भी शम्मी से प्यार करती थीं! शम्मी चाहते थे कि अपना फिल्मी करियर छोड़कर मुमताज उनसे शादी करे लेकिन मुमताज ने बात इंकार कर दिया था!
मुमताज़ ने 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी कर लिया! इनके दो बेटियां नताशा और तान्या हैं, बेटी नताशा की शादी मुमताज ने मशहूर बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान के साथ 2005 और 2015 में छोटी बेटी तान्या की शादी लंदन के बिजनेसमैन मार्को से कराई!
मुमताज को साल 1996 में फिल्मफेयर का “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड” मिला! इसके बावजूद एक बेहतरीन अभिनेत्री को समय के साथ किस तरह भुला दिया जाता है इसकी मुमताज जीती-जागती उदाहरण हैं! वर्ष 1965 में मुमताज के करियर की अहम फिल्म ‘मेरे सनम’ प्रदर्शित हुई! इस फिल्म में मुमताज ने खलनायिका की भूमिका निभाई थी! इस फिल्म का मशहूर गाना ‘ये है रेश्मी जुल्फों का अंधेरा ना घबराइये’ काफी लोकप्रिय हुआ! इसके बाद उनकी फिल्म ‘पत्थर के सनम’ प्रदर्शित हुई! यह फिल्म मुमताज की महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक मानी जाती है!मुमताज़ के जीवन में एक वक्त ऐसा आया जब वे कैंसर जैसी बीमारी से ग्रस्त हुई! उन्होंने इस बीमारी का इलाज करवाया!