छत्तीसगढ़ में पहली बार होगी पैरा स्पोर्ट्स नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप

पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की वर्ष 2019-20 की वार्षिक बैठक एक निजी होटल में आयोजित की गई। इसमें कई बड़े फैसले लिए गए और चर्चा की गई। प्रदेश में पहली बार पैरा स्पोर्ट्स नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। पैरा स्पोर्ट्स नेशनल फेडरेशन से चर्चा कर 2020 में यह प्रतियोगिता राजधानी रायपुर में कराना तय हुआ है। इसके अलावा वार्षिक पैरा स्पोर्ट्स कैलेंडर पर चर्चा की गई।

बैठक में सर्वप्रथम एसोसिएशन के सचिव आरसी मिश्रा ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। अध्यक्ष मनीष पील्लीवार ने नवनियुक्त उपाध्यक्ष प्रशांत रघुवंशी एवं सदस्य नीता डूमरे को शुभकामनाएं दीं। इसके बाद पैरा स्वीमिंग स्टेट चैंपियनशिप, एथलेटिक्स और पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के आयोजन पर निर्णय लिया गया। बैठक में बीके झा एवं डिकेश टंडन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कब-कब होंगे खेल :

– पैरा स्पोर्ट्स स्वीमिंग स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन 12 एवं 13 अक्टूबर किया जाएगा। इसमें प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को चुनकर कैंप लगाया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं कैंप रायपुर में आयोजित किया जाएगा।

– पैरा स्पोर्ट्स एथलेटिक स्टेट चैंपियनशिप 11 एवं 12 जनवरी को रायपुर में आयोजित की जाएगी।

– पैरा स्पोर्ट्स पावर लिफ्टिंग स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन 11-12 जनवरी को राजधानी में ही किया जाएगा।

– सभी जिलों को जिला स्तरीय स्वीमिंग प्रतियोगिता का आयोजन 10 अक्टूबर से पूर्व करना होगा।

E-Paper