लखनऊ: मोहनलालगंज में फिर कटी मिली पटरी

लखनऊ

मोहनलालगंज में फिर कटी मिली पटरी।

कनकहा और निगोहा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन का मामला।

टूटे ट्रैक से पास हो गई वाराणसी इंटरसिटी।

बची सैकड़ो यात्रियों की जान।

बड़ा हादसा होने से टला।

पेट्रोलिंग पर मौजूद लाइन मैन की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला।

स्टेशन मास्टर की लापरवाही आई सामने।

लाइन मैन के फोन करने पर नही रिसीव किया फोन।

बाद में निगोहा स्टेशन मास्टर को दी गई सूचना।

सूचना के बाद गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को रोका गया।

एक दिन पहले ही डीआरएम ने किया था निगोहा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण।

अधिकारियों को दिए थे सुरक्षा संबंधी निर्देश।

बावजूद इसके अधिकारियों की लापरवाही हुई उजागर।

इससे पहले दो बार हो चुकी है रेलवे ट्रैक काटने की साजिश नाकाम।

E-Paper