वैक्स – जानिए आप किन तीन तरीकों से कर सकते हैं….

अनचाहे बालो का आना हर किसी के लिए एक समस्या सी बन गई है. लड़कियां इनसे दूर ही रहती हैं और इन्हें अपने शरीर पर कभी आने नहीं देती. खासकर महिलाएं अपने गुप्तअंगो के बालो से बेहद परेशान रहती है, और उन्हें हटाने के लिए कोई आसान तरीका अपनाना चाहती है. ये जहाँ बहुत ही सेंसिटिव होती है और इस पर खास ध्यान देना पड़ता है. अनचाहे बालो को हटाना एक संवेदनशील विषय है, ओर बहुत से लोग इस बारे में कुछ बात करने से हिचकिचाते है. तो चलिए जानते हैं किस तरह से आप अपने अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं. 

गुप्त अंग के बालो को शेव करने के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता पड़ती है. गुप्तांग के बालो को हटाने के लिए वैक्सिंग एक बहुत ही बढ़िया साधन है.यह मुख्य रूप से तीन तरीको से की जाती है. पहला है बिकनी वेक्सिंग, ब्रजेलियन वेक्सिंग और तीसरा प्रकार है हॉलीवुड वेक्सिंग.

* बिकिनी वैक्सिंग
इस तरह की वैक्सिंग सिर्फ बिकिनी लाइन पर ही की जाती है. जिससे की गुप्त अंग के आस पास के बाल रह जाते है! इसी वजह से बहुत सी महिलाएं वेक्सिंग के लिए ब्रजेलियन वेक्सिंग को चुनती हैं. 

* ब्रजेलियन वेक्सिंग
इस तरह की वैक्सिंग से आप अपने गुप्त अंग के सभी बालो से मुक्ति पा लेंगे ओर बहुत हल्का महसूस करेंगे. 

* हॉलीवुड वेक्सिंग 
यह भी कुछ हद तक ब्रजेलियन वेक्सिंग की तरह होती है,जिसमे आतंरिक बालो को पूरी तरह से निकल दिया जाता है.

E-Paper