चाकुओं से हमला – फतेहाबाद में पुरानी रंजिश के चलते युवक ….
जिले के गांव अकावाली में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी गई। हालांकि पहले घायल को नागरिक अस्पताल में लाया गया था। वहां से गंभीर हालत देखते हुए उसे अग्रोहा रेफर कर दिया, लेकिन वह उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर तीन युवकों को नामजद करते हुए एक अन्य पर हत्या का मामला दर्ज किया है।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार गांव अकावाली निवासी सुखचैन उर्फ सन्नी घर से किसी काम के लिए गांव की तरफ गया था, लेकिन रास्ते में ही कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते उस पर चाकूओं से हमला कर दिया। हमला करने पर जब शोर मचाया तो जब तक लोग इकट्ठे होते आरोपी मौके से फरार हो गए। वही घायल को अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस को सूचना मिली तो डीएसपी व एसएचओ मौके पर पहुंच गए।
प्लानिंग के साथ किया गया हमला
इसी के साथ पुलिस को दिए बयान में मृतक के भाई ने बताया कि गांव दरियापुर में विशाली, शंटी, लबू ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दूसरी बार उसके भाई सुखचैन पर हमला किया है। डेढ़ साल पहले भी सुखचैन पर इन्होंने हमला किया था, लेकिन वह बच गया था। अब दोबारा हमला किया है। इस प्लानिंग के साथ हमला किया गया था, जिसमें सुखचैन की मौत हो गई।