इम्तियाज अली की अगली फिल्म में जुटे कार्तिक, देखेँ फोटो

बॉलीवुड निर्देशक अली की फिल्म ‘हैरी मेट सेजल’की सफलता के लगभग दो साल बाद, मार्च के पहले सप्ताह में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के साथ इम्तियाज ने अपनी आनेवाली फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं.

 

 

बतया जा राह हैं कि इस फिल्म को लेकर कहा गया है कि इम्तियाज की 2009 की रोमांटिक-कॉमेडी-ड्रामा ‘लव आज कल’ का ये फॉलो-अप हो सकता है और फिलहाल इसे दिल्ली और उदयपुर में शूटिंग के बाद अब मायानगरी मुंबई में फिल्माया जा रहा है और फिल्म के सेट से एक तस्वीर भी सामने आई है. आप देख सकते हैं कि जिसमें के मेंबर्स नजर आ रहे हैं.

खास बात यह हैं कि शूटिंग सुबह 4 बजे शुरू होने के बावजूद कार्तिक के चेहरे पर जरा सी भी थकान नहीं दिख रही है और साथ ही आपको इस बात से अवगत करा दें कि इस पूरी शूटिंग के दौरान यहां सारा अली खान नजर नहीं आयी. शायद फिल्म के इस शेड्यूल की शूटिंग में सारा को कुछ शूट नहीं करना होंगे.

वैसे इस फिल्म की शूटिंग ज्यादातर रियल लोकेशन पर ही हुईं है, जिसकी वजह से अक्सर फिल्म के सेट से कार्तिक और सारा की तस्वीर भी सामने आती रहती है. फ़िलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.

E-Paper