3 बातें करेंगी आपकी मदद – वजन कम करने में ,ये टिप्‍स काम के जाने ….

वजन कम करना कोई आसान बात नहीं है। वैसे तो हर कोई अपना वजन कम करना चाहता है लेकिन बहुत कम ही लोग इस दिशा में कुछ करने की हिम्‍मत दिखाते हैं। अगर आप भी वजन कम करने में लगे हुए हैं तो इसके लिए आपको यह समझना चाहिए कि यह कोई प्रतियोगिता नहीं है।

अन्य बहुत सी चीजों की तरह, हर किसी के लिए वजन घटाने की प्रक्रिया अलग होती है। ऐसा जरूरी नहीं है कि एक नुस्‍खा या एक्‍सरसाइज़ एक व्‍यक्‍ति को सूट कर जाए तो दूसरे को भी उससे उतना ही फायदा होगा। आपको अपने शरीर और जीवन शैली के अनुसार वर्कआउट एवं आहार में बदलाव करने की जरूरत हो सकती है ताकि आप जल्‍दी से वजन घटा पाएं। भले ही वजन घटाने के बारे में बहुत जानकारी उपलब्ध हो लेकिन फिर भी ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनके बारे में अभी तक लोगों को पता नहीं है।

 

 

वजन कम करने की कोशिश कर रहे लोगों को लगता है कि वो बहुत मेहनत कर रहे हैं और एक्‍सरसाइज एवं संतुलित आहार का पालन कर रहे हैं लेकिन फिर भी उनका वजन कम नहीं हो पा रहा है। इस वजह से कई लोगों की हिम्‍मत टूटने लगती है और कुछ दिनों बाद ही वो वजन घटाने का ख्‍याल छोड़ देते हैं। ऐसा ज्यादातर उन तथ्यों के कारण होता है जो हमें नहीं पता होते हैं लेकिन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।

आज हम आपको ऐसी 3 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो वजन कम करने के लिए बहुत ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण होती हैं। प्रोटीन का महत्‍व अकसर जिम जाने वाले लोगों को ट्रेनर द्वारा प्रोटीन शेक पीने या आहार में प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करने की सलाह दी जाती है।

प्रोटीन शेक या डाइट लेने से पहले आपको पता होना चाहिए कि प्रोटीन क्यों महत्वपूर्ण है। प्रोटीन मांसपेशियों को बनाने में मदद करता है और वजन घटाने के लिए भी प्रोटीन बहुत महत्वपूर्ण होता है। प्रोटीन मेटाबोलिज्‍म को बढ़ाता है, भूख को कम करता है और वजन घटाने के लिए जिम्मेदार हार्मोन को भी प्रभावित करता है। प्रोटीन न केवल आपको वजन कम करने में मदद करता है बल्कि लंबे समय तक वजन को नियंत्रित करने में भी मदद करता है। बॉडी टाइप हम अकसर जिम जाने पर अपने दोस्‍तों को देखकर उनकी ही एक्‍सरसाइज और डाइट अपना लेते हैं

जबकि असलियत में आपको अपने बॉडी टाइप के अनुसार डाइट और कसरत को चुनना चाहिए। विज्ञान ने साबित कर दिया है कि फैट को स्‍टोर और कैलोरी को बर्न करने के लिए शरीर की प्रवृत्ति के अनुसार शरीर के तीन प्रकार हैं। आपके लिए सही कसरत और आहार आपके शरीर के प्रकार से निर्धारित होता है। तीन प्रकार एंडोमोर्फ, एक्टोमोर्फ और मेसोमोर्फ हैं। इन तीनों बॉडी टाइप के आधार पर शरीर में कैलोरी, वसा और भोजन की खपत अलग-अलग होती है।

अपने शरीर को सही आकार देने के लिए आपको अपना बॉडी टाइप जरूर पता होना चाहिए। 5 लाख रुपये का कवर ले मात्र Rs 12/दिन*. और जाने आज ही अपनी प्रेम कहानी शुरु करें! फ्री रजिस्टर करें! 1 करोड़ का इन्षुरेन्स कवर पायें सिर्फ़ रु.563 प्रतिमाह. अर्जी करें. सही और गलत कैलोरी बहुत बार आपने लोगों को ये कहते सुना होगा कि हम कैलोरी खर्च कर के या कम कैलोरी वाले खाने का सेवन करके अपना वजन कम कर रहे हैं। हालांकि, कैलोरी सही और गलत भी होती है। ऐसा जरूरी नहीं है कि सभी तरह की कैलोरी शरीर के लिए हानिकारक होती है।

जिन कैलोरी में पोषण होता है वे सही होती हैं, जबकि पोषण से रहित कैलोरी गलत होती है। एक बार तय कर लें कि आपको कितनी कैलोरी की जरूरत है, कितनी कैलोरी खर्च करनी है और कितनी कैलोरी का सेवन करना है। इसके बाद आपको अपने आहार में पौष्टिक कैलोरी वाले खाद्य पदार्थों को शामिल करने का प्रयास करना चाहिए जैसे कि चपाती, फल आदि। ऐसी चीज़ों का सेवन न करें जिनमें मौजूद कैलोरी में कोई पोषण न हो जैसे कि शराब। ये चीज़ें सिर्फ वजन बढ़ाने का काम करती हैं। 

E-Paper