15 बेस्ट ड्रैसेज – मेहंदी के लिए….

शादी की तरह मेहंदी फंक्शन भी खास होता है जिसपर लड़की दुल्हन की तरह सजना पसंद करती हैं। मगर ब्राइडल व मेहंदी आउटफिट में फर्क होना जरूरी है, ताकि आपको हर लुक एक जैसा न लगे। ऐसे में लड़कियां मेहंदी जैसी फंक्शन के लाइटवेट या कुछ ट्रैडीशनल से डिफरैंट यानी इंडो-वैस्टर्न ड्रैसेज ट्राई करना चाहती हैं, जो उन्हीं शादी वाले लुक डिफरैंट लुक फुल ग्रेस दें। अगर आप भी अपनी मेहंदी पर कुछ डिफरैंट ट्राई करना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ ड्रैस आइडिया देंगे जिनसे आप टिप्स ले सकती हैं। 

 

इन मेहंदी ड्रैसेज से टिप्स लेकर आप अपने लिए ट्रैंडी व यूनिक ड्रैस तैयार करवा सकती हैं जिसे देखते ही सभी की निगाहें आप पर धम जाएंगी। चलिए देखते हैं मेहंदी सेरेमनी के ड्रैसेज। 

Tie-dye ग्लैमर के लिए आप इस तरह की डबल शेड्स वाला लहंगा चूज करें। 

यूनिक कलर के साथ इंडो-वैस्टर्न ट्विस्ट चाहती हैं तो शिमरी लहंगे के साथ रफ्फल ब्लाउज कैरी करें। 

लाइटवेट ड्रैस में फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा भी बेस्ट हैं जिसके साथ मॉडर्न टच ब्लाउज सिलवाएं। 

सब्यसाची का यह पर्पल गोट्टा वर्क लहंगा भी मेहंदी के लिए बेस्ट है। 

रफ्फल स्लीव्स ब्लाउज के साथ स्कर्ट जितना लहंगा ट्राई करें जो आपको कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक भी देगा। 

लहंगे के साथ डिफरैंट स्टाइल यानी बटरफ्लाई पैटर्न वाला ब्लाउज स्टिच करवाएं। 

कंफर्ट लुक के लिए रॉयल ब्लू लेकिन गरारा स्टाइल लहंगा स्टिच करवाएं जो काफी डिफरैंट ऑप्शन भी हैं। 

हैवी इम्ब्रॉयडर्ड लहंगे के साथ बनारसी प्रिंटेड लहंगा चूज करें तो काफी यूनिक व लाइटवेट ऑप्शन है। 

लहंगे के साथ शॉर्ट के बजाएं लांग कुर्ती सिलवाएं जो डिफरैंट लुक देगी। 

प्लेन लहंगे के साथ केप स्लीव्स ब्लाउज भी मॉडर्न टच देगा। 

आप चाहे तो मेहंदी सेरेमनी के लिए गोट्टा वर्क लहंगा चूज कर सकती हैं। 

आप लैवेंडर कलर में टूले फैब्रिक वाला लहंगा भी चूज कर सकती हैं जो लाइटवेट के साथ गॉर्जियस लुक भी देता है। 

आप चाहे तो डीसेंट लुक के लिए शिमरी ब्लाउज के साथ फ्लोरल साड़ी ट्राई कर सकती हैं।

E-Paper