ये ब्यूटी टिप्स अपनाएं – गर्मियों में पुरुष अपनी त्वचा के लिए ….

अक्सर बाइक पर होने की वजह से कार का धुंआ तथा सिगरेट का धुआं उनकी त्वचा को नुकसान पहुंचाता है। महिलाओं की तरह ही पुरुषों को भी आकर्षक, निखरी और स्वस्थ त्वचा की जरूरत होती है ताकि उनके रुप में कोई परेशानी ना हो। लेकिन कुछ सरल उपायों को अपनाकर और कुछ बातों का ध्यान रखकर पुरुष भी चमकती त्वचा पा सकते हैं।
पुरुष अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स:
# चेहरे को दिन में एक बार से अधिक बार धोने पर त्वचा रूखी हो जाती है। चेहरे की क्लीनिंग या तो प्रतिदिन सुबह या रात को करें पर दोनो समय बिल्कुल न करें। चेहरे की क्लीनिंग गर्म पानी से न करें।
# त्वचा पर सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणों का बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। धूप में निकलने से पहले एसपीएफ (SPF) युक्त सनस्क्रीन का प्रयोग करें।
# त्वचा की देखभाल कैसे करें, त्वचा से गंदगी, मृत त्वचा और तेल हटाने के लिये फेसस्क्रबर का प्रयोग करे। इससे आपकी त्वचा साफ और कोमल दिखेगी. इसे सप्ताह में 4-5 दिन करें।
# पुरुषों की त्वचा का सामना धूल और प्रदूषण से अधिक होता है इसलिए ऐसे में रोज सोने से पहले व नहाने के बाद उन्हें हल्के मॉश्चयराइजर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
E-Paper