KGF CHAPTER 2 में रवीना टंडन का होगा ये ख़ास रोल
बॉलिवुड स्टार रवीना टंडन सुपरहिट फिल्म ‘केजीएफ’ के सीक्वल में नज़र आने वाली हैं. इसकी जानकारी पहले ही समन एआई थी. ये फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म KGF का सीक्वल है. इस फिल्म में साउथ के एक्टर यश थे जो दूसरे चैप्टर में भी नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में रवीना का क्या रोल होने वाला है इसके बारे में जानकारी सामने आई है. इसमें उनका एक अहम् रोल होने वाला है.
बता दें, जानकारी के अनुसार, KGF चैप्टर 2 में रवीना टंडन इंदिरा गांधी का रोल निभाने के लिए तैयार हैं. बता दें, रवीना आखिरी बार ड्रामा थ्रिलर ‘मातृ’ में नजर आई थीं. कन्नड़ सुपरस्टार यश स्टारर केजीएफ को हाई बजट पीरियड ड्रामा माना जाता है. हाल ही में इंटरनेट पर ऐसी कई रिपोर्ट्स आईं कि ऐक्ट्रेस रवीना टंडन एक और महत्वपूर्ण रोल निभाने जा रही हैं.
इस सीक्वल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि रवीना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करने जा रही हैं और यह फिल्म के लिए काफी महत्वपूर्ण है. वहीं सूत्र ने आगे बताया कि शूटिंग शुरू हो चुकी है और मेकर्स सीक्वल को पहले पार्ट से भी बड़ा बनाना चाहते हैं जो कि कई भाषाओं में रिलीज हुई थी और बड़ी हिट साबित हुई थी. इसके अलावा इस फिल्म में संजय दत्त भी नज़र आने वाले हैं, यानि कई सालों बाद संजय और रवीना आमने सामने होंगे. इसकी स्टोरी कैसी हो इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.