रितेश देशमुख ने हादसों को लेकर सभी को किया आगाह……..
हाल ही में सूरत में हुई घातक फायर ट्रैजिडी के कारण लगभग 20 युवा स्टूडेंट्स की जान चली गयी थी. इस घटना ने नेटिजन्स को एक जरुरी सबक सिखाया है और जिसके बाद नेटिजन्स अधिक सतर्क भी हो गए हैं. इससे सभी घबरा गए हैं. इस बात से सभी वाकिफ हैं कि घंटा कभी भी हो सकती है. इस हादसे के बाद उन्होंने अग्नि सुरक्षा के महत्व को सीख कर लोगों को जागरूक करने का फैसला किया है. इसमें से एक अभिनेता रितेश देशमुख भी हैं जिन्होंने हाल ही में इसके लिए आगाह किया है.