‘दबंग’ के बाद BSF जवान बनने को तैयार भाईजान

बॉलीवुड स्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘भारत’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. आपको बता दें, सलमान खान ने फिल्म के सिलेक्शन में थोड़ा बदलाव किया है. सलमान खान अब दबंग, बजरंगी भाई जान और अब भारत जैसी फिल्म कर रहे हैं. दबंग-3 की शूटिंग के बाद संजय लीला भंसाली की ‘इंशाअल्लाह’ उनकी अगली फिल्म होगी. इसके बाद हाल ही में उन्हें एक और फिल्म ऑफर हुए है जिसके बारे में जानकारी सामने आई है. 

 

 

दरअसल, खबर है कि सलमान खान को एक और फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई है और वो उस फिल्म को करना चाहते हैं. वहीं हाल ही में एक बड़े बैनर ने सलमान खान को उनकी अगली फिल्म के लिए संपर्क किया है जिसकी कहानी एक ऐसे बीएसएफ जवान के ऊपर आधारित है जिसकी पोस्टिंग कश्मीर में होती है. यानि एक और देशभक्ति की कहानी बॉलीवुड फिल्म में देखने को मिलेगी. 

आप जानते ही हैं, इससे पहले भी सलमान खान कई फिल्मों में वर्दी पहन चुके हैं और सबसे ज्यादा वो दबंग से फेमस कर रही है. वहीं खबर के मुताबिक ये एक भारतीय जवान के अदंभ्य साहस की कहानी होगी जो देश के करोड़ों युवाओं को प्रेरित करेगी जिसने 12-14 साल पहले अकेले ही अपने दम पर आतंकियों के पूरे कैंप का सफाया कर दिया था. सलमान खान को ये आइडिया बहुत पसंद आया और उन्होंने फिल्म को करने के लिए सहमति दे दी है लेकिन फिल्म की शूटिंग की डेट्स अभी तय होना बाकी है. हाल ही में हुए पुलवामा हमले के बाद ये कहानी और भी ज्यादा यथार्थवादी लगती है.  

E-Paper