टीवी का यह सेक्सी कपल – नच बलिये में नजर आएगा ……..
इन दिनों सामने आ रही जानकारी के मुताबिक़ जल्द ही नच बलिये शुरू होने वाला है. इस बार मिली खबरों के अनुसार मधुरिमा तुली अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य के नच बलिए सीजन 9 का हिस्सा बनने जा रही हैं. इसी के साथ डांस शो में हिस्सा लेने के लिए इस जोड़ी के अलावा सीरियल शक्ति में किन्नर का दमदार रोल निभा रही रुबीना दिलायक का नाम भी सामने आया है. जी हाँ, मिली जानकारी के मुताबिक़ वह पति के साथ ‘नच बलिए’ के मंच पर आने वाली हैं. मिली एक रिपोर्ट के अनुसार रुबिना और अभिनव ने इस रियलिटी शो में हिस्सा लेने के लिए हामी भर दी है.
वैसे यह पहली बार होगा कि, टीवी का यह कपल एक ही मंच पर डांस करता नजर आएगा और यह काफी रोमांचक होगा. इसी के साथ रुबीना और अभिनव के फैंस उनकी लवस्टोरी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं लकिन दोनों ने कई सालों तक एक दूजे को डेट करने के बाद शादी की. वहीं अगर बात करें नच बलिए सीजन के बाकी प्रतिभागियों की तो माना जा रहा है कि, अभी तक चैनल ने सभी जोड़ियों को फाइनल नहीं किया है, इसलिए शो जुलाई से पहले ऑन एयर नहीं होगा.