देखिये एक्ट्रेस का क्यूट बेबी फ़िल्टर फेस – दीपिका पादुकोण ……….
Cannes फिल्म फेस्टिवल 2019 इन दिनों सुर्खियों में है. इसमें बॉलीवुड सेलेब्स से अपने अनोखे अंदाज़ से सभी का दिल जीता जिसकी तस्वीरें आ चुकी हैं और सभी देख भी चुके हैं. ये साल के सबसे फेमस इवेंट्स में से एक है. ये न सिर्फ कुछ बहुत अच्छी फिल्मों का इवेंट है, बल्कि इसमें हाई फैशन इंस्पिरेशन भी मिलती है. वहीं फैशन और ग्लैमर से सजे इस इवेंट में दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन, कंगना रनौत, हिना खान, डायना पेंटी, हुमा कुरैशी, मल्लिका शेरावत कई एक्ट्रेसेज रेड कार्पेट पर अपना स्टाइल दिखा चुकी हैं.
लेकिन कान्स में इन सभी डीवाज का फैशन देखने लायक था, पर अब जो फोटोज वायरल हो रही हैं वो उनसे भी ज्यादा वायरल हो रही हैं. इन एक्ट्रेसेज के चेहरे पर बेबी फिल्टर लगा दिया. जिससे वे और भी क्यूट लगने लगीं. आप भी नजर डालिए एक्ट्रेसेज के बेबी फेस पर:
दीपिका पादुकोण
कान्स के लिए दीपिका ने इस साल Dundas का एक ड्रेमेटिक वाइट गाउन चुना, जिसमें एक बड़ा-सा ब्लैक बो था. उन्होंने अपने लुक को रिवर्स कैट आई से बोल्ड बनाया.
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा कान्स के रेड कार्पेट पर Roberto Cavalli के एक स्ट्रेपलेस स्काई-हाई स्लिट ब्लैक और रोज गोल्ड गाउन में पहुंचीं. प्रियंका ने Chopard की ज्वैलरी से अपने लुक को एक्सेसराइज किया.
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन को उनके फैंस कान्स की क्वीन कहते हैं. यहां ऐश्वर्या ने Jean-Louis Sabaji के वन-शोल्डर गोल्डन मैटेलिक फिश-कट गाउन में अपना स्टाइल दिखाया. यहां उनके गोल्ड ग्लिटर ईयर मेकअप के भी काफी चर्चे हुए.
सोनम कपूर
सोनम कपूर के कान्स लुक का सबको बेसब्री से इंतजार था. रेड कार्पेट पर उन्होंने सबसे अलग अवतार में एंट्री की. गाउन की बजाए सोनम Ralph and Russo के वाइट डीप नेक टक्सीडो में पहुंचीं. इसमें एक ट्रेल भी दी गई थी.
कंगना रनौत
कंगना ने कान्स के पहले लुक के लिए फाल्गुनी शेन पीकॉक की स्टाइल साड़ी चुनी, लेकिन इसके बाद वे Michael Cinco के ट्यूब गाउन में नजर आईं. इसमें लॉन्ग ट्रेल भी थी.
डायना पेंटी
डायना पेंटी ने इस साल कान्स के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया. उन्होंने Nedo by Nedret Taciroglu के हैवी स्ट्रेपलेस गाउन में अपने फैशन का जलवा दिखाया.
हुमा कुरैशी
हुमा कान्स के रेड कार्पेट पर गौरव गुप्ता के एक हैवी ग्रे गाउन में नजर आईं. उन्होंने अपने बालों को लो बन में बांधा. उनका ये गाउन काफी स्टाइलिश लग रहा था.
हिना खान
इस बार हिना खान ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया. वे यहां Alin Le Kal के स्ट्रेपलेस मैटेलिक ग्रे गाउन में दिखीं. हिना का ये लुक बेहद हॉट लग रहा था.