डेब्यू – जॉन के साथ फिल्म में ये एक्ट्रेस करने वाली हैं ……

बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर जॉन अब्राहम कि ‘सत्यमेव जयते’ फिल्म के हिट बाद इसका दुसरा पार्ट आ रहा है. ये फिल्म काफी हिट हुई थी सभी ने इसे खासा पसंद भी किया था. देशभक्ति पर बनी ये फिल्म का अब दूसरा पार्ट भी आने वाला है. हाल ही में इसके बारे में एक्ट्रेस का खुलासा हुआ है कि इस बार जॉन के साथ कौनसी एक्ट्रेस नज़र आने वाली हैं. हाल ही आई जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में फीमेल लीड में आपको दिव्या खोसला कुमार नजर आएंगी. ये खबर इनके फैन्स के लिए काफी अच्छा हो सकता है. 

 

 

इस फिल्म में दिव्या को चांस मिला है ऐसे में जॉन के साथ इनकी जोड़ी कितना असरदार होगी ये देखना दिलचस्प होगी. इससे पहले इस फिल्म की पहला पार्ट रिलीजु हुआ जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस फिल्म के पहले पार्ट को मौनी रॉय और अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ने कडी टक्कर दी थी, लेकिन इसके बाद भी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी. इसके बाद जॉन और दिव्या की जोड़ी कितना कमाल करती है ये देखने लायक होगा. 

दिव्या की डेब्यू की बात करें तो उन्होंने अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘अब तुम्हारें हवाले वतन साथियों’ में काम किया था. ये फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी. दिव्या ने टी सीरीज के हेड भूषण कुमार से शादी की. सत्यमेव जयते में फिल्म निर्देशक मिलाप ने एक्टर मनोज वाजपेयी और जॉन को मुख्य भूमिका में रखा था. अब इस फिल्म के पार्ट 2 में दिव्या को लीड रोल दिया गया है.
E-Paper