टैंकर ने छात्रा को कुचला, दर्दनाक मौत

कोतवाली शहर के सिनेमा चौराहा पर बड़ा हादसा। टैंकर ने साइकिल सवार छात्रा को कुचला। पुलिस पिकेट के सामने की घटना। लखनऊ की ओर भाग निकला कैरोसिन का टैंकर। पिकेट पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नही।

 

 

धर्मशाला रोड की रहने वाली छात्रा की रुचिता पुत्री वीरेश पाल सिंह के रूप में हुई पहचान। मूल रूप से टड़ियावां के भैंसरी गांव की निवासी है छात्रा।

E-Paper