रोनित रॉय अपना नाम सुनकर भड़कें – ‘कसौटी 2’ में मिस्टर बजाज के लिए ………

आप सभी जानते ही हैं कि इन दिनों सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ अपने नए ट्रेक के कारण चर्चाओं में हैं. जी हाँ, इस समय हर तरफ सिर्फ इसी बात की चर्चा है कि आखिर इस सीरियल में मिस्टर बजाज की भूमिका में कौन सा कलाकार नजर आने वाला है और इसके किरदार के लिए कई नाम सामने आ चुके है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि करण सिंह ग्रोवर ये रोल अपने नाम कर चुके हैं और वहीं होने वाले हैं मिस्टर बजाज. ऐसे में बीते दिनों यह खबर भी सामने आई थी कि हो सकता है कि रोनित रॉय ही इस किरदार में नजर आ सकते है और यह भी कहा गया था कि एकता चाहती है कि रोनित दूसरे सीजन में भी मिस्टर बजाज का रोल अदा करें.

 

 

वहीं आप सभी को याद होगा कि कसौटी जिंदगी की के पहले सीजन में रोनित ने ही मिस्टर बजाज का किरदार अदा किया था और ऐसे में ये अफवाह आग की तरह फैल गई कि हो सकता है कि रोनित इस रोल को करने के लिए हामी भी भर दें. वहीं अब हाल ही में रोनित इस बात को सुनकर हैरान है और रोनित का कहना है कि ”किसी ने ये पब्लिश करने से पहले मुझसे पूछा क्यों नहीं?

इसके बाद रोनित ने कहा कि ”कहीं उन्होंने गलती से मुझे रोहित तो नहीं समझ लिया है? इसके बाद रोनित ने ये भी साफ किया कि इस तरह की खबरें गलत है.” वैसे उनकी बात से यह तो साफ़ है कि वह शो में नजर नहीं आने वाले हैं यानी करण सिंह ग्रोवर का नाम पक्का है और वहीं होने मिस्टर बजाज…

E-Paper