‘मानसिक बीमारी’ का शिकार है बहन – आलिया भट्ट का बड़ा खुलासा ….
आलिया भट्ट की एक छोटी बहिन है जिसका नाम शाहीन है। आलिया भट्ट की माने तो उनकी छोटी बहन शाहीन न सिर्फ डिप्रेशन का शिकार हुई हैं बल्कि उसे नींद ना आने की भी बीमारी है। वो अपनी बहन से हमेशा से प्यार करती हैं लेकिन ऐसे हालात में असहाय महसूस कर रही हैं।
# एक अंग्रेजी अख़बार को दिए गए इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि ये बात उनके परिवार के लोग और दोस्त जानते हैं कि शाहीन, बहुत ही संवेदनशील मानसिक अवस्था में रही है। इसके बारे में शाहीन ने पहले भी बात की है। वो डिप्रेशन का शिकार हुई है। सिर्फ डिप्रेशन ही नहीं उसे इंसोम्निया यानि नींद ना आने की बीमारी है।
# आलिया ने यह भी बताया कि इस कारण हम दोनों बहनों ने कई रातें यूं ही बात करते करते गुज़ारी हैं। लेकिन बातचीत में आलिया ने इस मामले में अपने को असहाय बताया। शाहीन अपने को डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए लगतार काम कर रही है।” आलिया के मुताबिक वो निस्वार्थ भाव से शाहीन के साथ हैं। जरुरत पड़ते ही वो अपनी बहन के सामने होंगी लेकिन अपनी स्थिति से निबटने के लिए बहन को जो करना है उसमें उनका को सीधा योगदान नहीं हो सकता।