इन खूबसूरत हसीनाओं ने बॉलीवुड को कह दिया अलविदा
बॉलीवुड की फिल्मों में भी हीरो के साथ हीरोइनों का होना अहम रोल अदा करता है। अभिनेत्रियां ही फिल्म को आगे बढ़ाने में सहायक होती हैं, लेकिन बॉलीवुड में कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिन्होंने बॉलीवुड में कदम तो रखा, लेकिन वह जल्द ही गायब भी हो गईं।
बॉलीवुड छोड़ने के कारण:
परिवारिक कारणों से, कभी शादी के बाद तो कभी फिल्में न मिल पाने के कारण ये हीरोइनें स्क्रीन पर दोबारा नहीं दिखीं। ये हीरोइनें अब कभी कभार ऐड फिल्मों में या किसी इवेंट में नजर आती हैं।
# सायरा बानो: सायरा बानो को 22 वर्ष की उम्र में इंडस्ट्री के ट्रेजेडी किंग यानि दिलीप कुमार से प्रेम हो गया। जिसके बाद दोनों एक-दूसरे के साथ विवाह के बंधन में बंध गए। शादी के बाद सायरा बानो ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।
# भाग्यश्री: भाग्यश्री ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से कैरियर को शुरू किया। इसके बाद इनकी पहचान एक सफल अभिनेत्री के रूप में हुई। वह कई टीवी शो में भी नजर आई, लेकिन अब वो फिल्मों में ऑफर न होने की वजह से कम ही दिखाई देती हैं।
# भूमिका चावला: सलमान के साथ फिल्म तेरे नाम से सफलता के मुकाम पर चढ़ने वाली भूमिका जल्द ही जमीन पर आ गईं। वे मशहूर योग गुरु भरत ठाकुर के साथ परिणय सूत्र में बंध गई। जिसके उसके बाद वो नजर नहीं आई।
# कोएना मित्रा: अपने आइटम नंबर के बल पर कोएना मित्रा ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई, लेकिन किसी भी फिल्म में लीड रोल में वह नजर नहीं आईं। कोएना फिल्म इंसान, मुसाफिर और अपना सपना मनी-मनी में नजर आई थीं। इसके बाद वो फिल्मों में नजर नहीं आईं।
# तनुश्री दत्ता: तनुश्री दत्ता फिल्म आशिक बनाया आपने से बॉलीवुड में एंट्री की। उन्होंने कुछ और फिल्मों में भी काम किया। फिलहाल करीब पांच सालों से तनुश्री इंडस्ट्री से गायब हो गई हैं।