लड़कियों की गॉसिप को रोकने के लिए सरकार ने उठाया कड़ा कदम….
आजकल अफवाहों के चलते जन समूह के बीच कई हादसों का जन्म हो जाता हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता हैं कि इन अफवाहों पर लगाम लगाई जाए। इसी बीच फिलीपिंस में इन अफवाहों को रोकने के लिए अनोखी सजा तैयार की गई है और इससे जुड़ा कानून भी पारित करवाया हैं। आज हम आपको अफवाह को रोकने की इस अनोखी सजा से जुड़ी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
गॉसिप को रोकने के लिए कड़ा कदम:
फिलीपींस के बिनालोनान शहर में अफवाहों को रोकने के लिए नया नियम लागू किया गया है। इस कानून को शहर के मेयर रेमन गुइको ने पारित करवाया है, जो एक मई से लागू भी हो गया है। फिलीपींस की राजधानी मनीला से 200 किलोमीटर दूर स्थित बिनालोनान में स्थानीय अधिकारियों ने गपशप या बेकार की बातें करने को गैरकानूनी बताया।
ये होगा जुर्माना:
नए नियम के मुताबिक, पहली बार ऐसा करने पर 263 रुपए जुर्माना और 3 घंटे तक सड़क का कचरा उठाने की सजा दी जाएगी। यह नियम स्थानीय स्तर पर लागू किया गया है। ऐसा इस वजह से किया गया है क्योंकि अफवाहों के चलते शहर में अपराध काफी बढ़ रहे थे।