अधकटी डेड बॉडी – सड़क पर मिली 16 साल की लड़की ……

हाल ही में अपराध का एक मामला फतेहपुर से सामने आया है. इस मामले में हाल ही में 16 साल की एक लड़की की अधकटी डेड बॉडी को पुलिस बरामद की है. इस मामले में लड़की की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है लेकिन जांच जारी है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि लड़की की हत्या बीते गुरुवार को सिर काट कर की गई है और लड़की ने काले रंग की जीन्स, हॉफ टीशर्ट और लाल रंग की सैंडिल पहने हुए है.

 

 

इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक़ अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव ने शुक्रवार को बताया, “गुरुवार को बदलुआ पुर मोड़ के पास एक अज्ञात किशोरी (16) का शव बरामद हुआ है, जिसका सिर धड़ से अलग था. धड़ से 100 मीटर की दूरी पर खून से सना चापड़ पड़ा था.” वहीं इस मामले में आगे उन्होंने कहा, “लड़की काले रंग की जीन्स, हॉफ टीशर्ट और लाल रंग की सैंडिल पहने हुए है. ऐसा प्रतीत होता है कि लड़की को अन्य जगह से बहला-फुसला कर यहां लाया गया हो और उसकी हत्या कर दी गई हो.

ऑनर किलिंग से भी इंकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं से घटना की जांच कर रही है.” वैसे यह पहला ऐसा मामला नहीं है इसके पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जो ऐसे रहे हैं.

E-Paper