पीट-पीटकर कर दी हत्या – गर्लफ्रेंड से मिलने गया युवक …..
हाल ही में अपराध का मामला कमरौली थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है जहाँ एक व्यक्ति को पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया है. जी हाँ, इस मामले में डायल 100 व 108 ने युवक को सीएचसी जगदीशपुर पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक़ गांव के कोईराला मुबारकपुर में भोर में लगभग 3 बजे राहुल कुमार पाण्डेय पुत्र शीतला पाण्डेय निवासी नियावा थाना कमरौली की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया.
उस दौरान यह दृश्य देखने वाले एक व्यक्ति ने इस बात की सूचना पुलिस को दी और उनकी सुचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर पीड़ित को जगदीश पुर ले गये. वहां डाक्टरों ने पीड़ित को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक़ मृतक के पिता शीतला प्रसाद पाण्डेय की तहरीर पर पूर्व प्रधान हरिबक्स व शिव बक्स पुत्र गणेश गजाधर निवासी कोईराला मुबारक पुर तथा अमर चन्द्र, विजय चन्द्र, करम चन्द्र पुत्र गणेश हरिबक्स, राहुल पुत्र हरिचंद व अन्य अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 302 का मुकदमा दायर करवा दिया गया है.
वहीं इस मामले में क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना सूक्ष्म प्रकाश ने बताया कि ‘यह मामला प्रेम प्रसंग का हैै जिसमे मृतक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। जिसकी जानकारी प्रेमिका के परिजनों को होने पर उन लोगो ने लाठी डंडों से पीट पीट कर मार दिया।’ फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मृतक के पिता की शिकायत पर छः नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.