एजिंग स्पॉट को छुपाने के लिए ये तरीके आएंगे काम

उम्र बढ़ने के साथ-साथ त्‍वचा पर कहीं-कहीं धब्‍बे नजर आने लगते हैं. जिनका रंग गोरा होता है, उनके साथ यह समस्‍या ज्‍यादा पेश आती है. ये परेशानी आपकी उम्र को आसानी से दिखा देती है और ये बता देती है कि आपकी उम्र बढ़ रही है. 
गर्मियों के मौसम में जब तेज धूप में निकलना पड़ता है तब ये धब्‍बे और ज्‍यादा दिखाई देने लगते हैं. इन्‍हें आप फाउंडेशन से छुपाने की कोशिश करती हैं, तो ये छुप तो जाते हैं पर कम नहीं होते. अगर आप इन्हें रोकना चाहती हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बता देते हैं. पहले जान लें क्यों होते हैं ये स्पॉट.

 

 

फेस मास्क बनाने के लिए सामग्री

2 चम्मच ओटमील

1 चम्मच योगर्ट

1 चम्मच नींबू का रस

1 चम्मच हल्दी

इस तरह बनाएं फेस मास्क

‘एज स्पॉट्स’ को कम करने के लिए फेस मास्क बनाना आसान है.

ओटमील को ब्लेंडर में अच्छी तरह पीसकर पाउडर बना लें.

अब एक कटोरी में 1 चम्मच योगर्ट लें और 1 चम्मच ओटमील का पाउडर डालें.

इसमें नींबू का रस और हल्दी पाउडर मिला दें.

इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें.

इस तरह करें इस्‍तेमाल

इस फेसमास्क के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले चेहरे को सादे पानी से अच्छी तरह धो लें.

अब इस पेस्ट को चेहरे के उस हिस्से में लगाएं, जहां आपको ‘एज स्पॉट्स’ नजर आ रहे हैं.

हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में पेस्ट को दाग-धब्बों पर 5 मिनट के लिए स्क्रब करें.

पेस्ट को 30 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर सादे पानी से धो लें.

इसके बाद त्वचा पर अपनी स्किन के अनुसार मॉइश्चराइजर लगाएं.

आप इस फेस मास्क का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं.

फेस मास्क बनाने में हल्दी का प्रयोग बहुत ज्यादा न करें, क्योंकि इससे आपकी त्वचा पर पीलापन आ जाएगा.

E-Paper