कारेमल मिल्क शेक – अपने बच्चो के लिए बनाये बनाना ….

अगर आप अपने बच्चों को कुछ  हेल्दी और टेस्टी खिलाना चाहती है तो आप उनके लिए घर पर बनाना कारमेल शेक बना सकती है. ये बहुत टेस्टी होते है और आपके बच्चो को भी बहुत पसंद आएंगे. तो आइये जानते है  कारमेल शेक बनाने की रेसिपी.
 

 

सामग्रीः

आइस क्रीम- 3 स्कूप,दूध- 1/4 कप,केला- 1,कारमेल- 2 टेबलस्पून,व्हीप्ड क्रीम- फॉर टॉपिंग,कारमेल- गार्निश के लिए

विधिः

1- बनाना कैरेमल बनाना मिल्क शेक बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सी में 3 स्कूप आइस क्रीम, 1/4 कप दूध, 1 केला और 2 टेबलस्पून कारमेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.

2- अब एक गिलास में थोड़ा-सा कारमेल डालें.

3- अब मिक्स किये हुए पेस्ट को गिलास में डालें.

4- फिर इसके उपर व्हीप्ड क्रीम की टॉपिंग करके कारमेल से गार्निश करें.

5- लीजिये आपकी ड्रिंक तैयार है. अब आप इसे सर्व करें.

E-Paper