इन बातो का ध्यान रखे- प्रेस करते समय …
अगर आप प्रेस किए हुए कपडे पहनते हो तो कपड़ों को प्रेस करते समय आप कई बार ऐसी गलतियां कर देती हैं जिससे आपके महंगे और पसंदीदा कपडे जल जाते है . जिसके कारण परेशानी के साथ साथ आपका नुकसान भी हो जाता है. तो आइए जानते हैं कि आखिर कपड़ों को प्रेस करते वक्त किन गलतियों को करने से बचना चाहिए.
IRONING FABRICS THAT ARE TOO DRY-
उन फैब्रिक्स के ऊपर से सल हटाना बहुत आसान होता है जो हल्के से डैम्प होते हैं. ड्रायर से निकले हुए कपड़े सीधे प्रेस करने में दिक्कत आ सकती है. तो अपने प्रेस का स्प्रे फीचर यूज करें जिससे प्रेस करने के पहले हर हिस्सा सॉफ्ट और डैम्प होता जाता है. मुश्किल से निकलने वाले रिंकल्स को स्टीम से प्रेस करें.
SAVING YOUR DELICATES FOR LAST-
सबसे पहले लोअर टेम्प्रेचर सेटिंग पर नाजुक कपड़े प्रेस कर लें. इसके बाद कॉटन और लिनन पर जाएं.
CRANKING UP THE HEAT-
अगर ब्लेंडेड फैब्रिक है तो डेलिकेट फैब्रिक के अनुसार सेटिंग कर लें. इससे आपका गारमेंट प्रिजर्व हो जाता है.
NOT USING TAP WATER-
आज के प्रेस टैप-वॉटर को ज्यादा बेहतर एब्जॉर्ब कर पाते हैं. जब तक आपके एरिया का पानी ज्यादा हार्ड नहीं है डिस्टिल्ड वॉटर यूज करने की जरूरत नहीं. बेहद हार्ड टैप वॉटर वाले एरिया में 50 -50 मिक्स कर सकते हैं.
NOT CLEANING YOUR IRON-
कभी-कभी अपने प्रेस की सोल-प्लेट साफ भी करें. खासकर अगर ये स्टार्च से खराब हो रही हो. फॉल्टलेस आयरन क्लीनर का इस्तेमाल करें. एक टॉवल से पेस्ट को आयरन पर लगाएं और साफ टॉवल से पोंछ दें.
STORING THE IRON WITH WATER IN IT-
प्रेस को अंदर रखने से पहले उसका वॉटर टैंक जरूर खाली करें. इससे आपके इंटरनल पार्ट्स कभी डैमेज नहीं होंगे.