बहु पर थी ससुर की गंदी नियत और फिर हुआ कुछ ऐसा कि…

हाल ही में अपराध का जो मामला सामने आया है वह उत्तर प्रदेश का है. इस मामले में नया बहराइच जनपद के थाना खैरीघाट क्षेत्र के इमामगंज में रहने वाली 25 वर्षीय मन्नतुल निशा नाम की एक शादीशुदा महिला को बुरी तरह झुलसी अवस्था में जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जी हाँ, इस मामले में आग की लपटों में बुरी तरह जलकर हॉस्पिटल पहुंची मन्नतुल निशा ने बयान दिया है कि ”उसका ससुर उसपर गंदी नज़र रखता था और जब वो विरोध करती तो उसे गंदी गंदी गाली भी देता था. यही नहीं ससुराल पक्ष के लोग दहेज में 50 हजार रुपए व मोटरसाइकिल की मांग कर रहे हैं, जिसको न दे पाने पर ससुराल वाले उसे तरह तरह प्रताड़ित करते हैं.”

 

 

इस मामले में पीड़ित महिला का कहना है कि ”काशिम, मुस्तफा, शालू समेत ससुराल पक्ष के लगभग 10 लोगों ने मिलकर उसे मिट्टी का तेल छिड़क कर ज़िंदा जलाने का प्रयास किया है, यही नहीं आरोपियों ने उसके बच्चे को चाकू घोपकर मारने की भी कोशिश की. जिसे बचाने के लिये बच्चों को पत्तियों (झाड़ियों) में छुपा दिया.”

E-Paper