शादी ना होने पर बाबा के पास गई लड़की, बाबा ने पूछा- ‘किसी ने तुम्हे छुआ तो नहीं…’
आजकल देश में अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में आजकल तांत्रिक और बाबों से जुड़े कई मामले ऐसे सामने आ रहे हैं जिसे सुनने के बाद सभी के होश उड़ जाते हैं. ऐसे में एक मामला हाल ही में ऐसा सामने आया है जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. इस मामले में एक 32 वर्षीय लड़की जो दक्षिणी दिल्ली के एक कॉलेज में लाइब्रेरियन का काम करती है उसने अपनी शादी में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए बाबा का सहारा लिया. वहीं इस मामले में शुरुआत में तो सब ठीक रहा लेकिन उसके बाद युवती को भरोसा हो गया कि बाबा उसे उस समस्या से मुक्ति दिला देंगे.
वहीं उसके बाद वह पांच महीनों तक लगातार बाबा के पास आती जाती रही और युवती के मुताबिक, उसकी किसी दोस्त ने उसे इस बाबा के पास जाने की लगाह दी थी. वहीं बाबा ने शुरु में युवती को कुछ टोने टोटके करके भरोसा दिलाया और उसके बाद बाबा ने उससे योग्य वर मिलने के बाद सूचित करने की बात कही. इसके बाद युवती कुछ दिनों तक बाबा के पास नहीं गई तो उसे बाबा के आश्रम से एक कॉल आया जिसमें उससे उसका बायोडाटा और फोटो एक मोबाइल नंबर पर भेजने के लिए कहा गया. इसके बाद बाबा पर भरोसा करके युवती ने उस नंबर पर बायोडाटा और तस्वीर भेजी.
वहीं हाल ही में युवती ने पुलिस में एक FIR लिखवाई और उस FIR में उसने कहा, ”एक शख्स ने बाबा का हवाला देते हुए कहा कि वो उसकी परेशानी का हल निकाल सकता है औऱ वह अपना बायोडाटा और तस्वीरें एक नंबर पर भेज दे. तस्वीरे और बायोडाटा भेजने के बाद फोन करने वाले शख्स ने लड़की को कई बार फोन किया और बेहद निजी सवाल पूछे. युवती ने बताया कि वह उससे पुछता था कि तुम्हारा कोई ब्वायफ्रेंड तो नहीं है. उसने ये भी पूछा कि क्या किसी ने तुम्हें छुआ है. फिर कुछ दिनों बाद शख्स ने लड़की को फोन किया और उसकी सभी परेशानियों को दूर करने के लिए पैसे नहीं बल्कि तस्वीरें मांगी.” वहीं इस मामले में अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.