
इंदिरानगर के फरीदीनगर स्थित कनौसा इंटर कालेज के कक्ष संख्या 5 में पीठासीन अधिकारी नहीं सेट कर पाए एवीएम,
मशीन लगाने पर विफल होने पर बुलाये गये स्पेशलिस्ट,
स्पेशलिस्ट ने आकर फिट की मशीन,
कड़ी मशक्कत के बीच 1 घंटे 5 मिनट बाद शुरू हुआ मतदान, इस दौरान लगी रही मतदाताओं की लंबी कतार।