सुजैन खान बोली ऋतिक पर ,दिल दे बैठी थी पहली नजर में – मैं अपने सुपरस्टार को …

सुपरस्टार ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान के मुताबिक़, उनके पूर्व पति ऋतिक रोशन से जब उनकी पहले मुलाकात हुई थी, तब वे उनकी नजर में सुपरस्टार थे, लेकिन तब वे सुपरस्टार बने नहीं थे. लेकिन उनकी नजर में थे. वहीं दोनों तलाक के बावजूद अब भी दोस्त हैं. सुजैन के एक बयान के अनुसार, वरिष्ठ अभिनेता संजय खान की बेटी सुजैन खान ने एक शो में नेहा धूपिया से इस बारे में बात की है.

 

 

नेहा से बात करते हुए सुजैन ने कई तरह की बातें की. यहां नेहा ने सुजैन से पूछा कि बॉलीवुड के एक प्रभावशाली परिवार से होने और फिल्मों के इर्द-गिर्द बड़े होने के बावजूद उन्होंने बॉलीवुड में कदम नही रखा तो इस पर सुजैन ने रोचक जानकारी दी.

नेहा के सवाल पर सुजैन ने कहा कि “जब मैं पांच साल की थी, मुझे तभी से डिजाइनिंग का कीड़ा हो गया था. मैं आर्किटेक्चरल पत्रिकाएं लिया करती थीं. इस दौरान में इसी दुनिया में खोना चाहती थी. मैं अपनी माँ के साथ महज 5 साल की उम्र में मैं उनके कार्यस्थलों पर जाया करती थी और मुझे रंगों और डिजाइन की दुनिया से प्यार हो गया था, जहां मैंने फिर इसी फील्ड में जाना उचित समझा. 

E-Paper