मॉनसून में घर की साफ-सफाई का रखे विशेष ध्यान
आजकल हर घर में मानसून के दौरान सीलन की समस्या देखी गई है तथा सीलन के कारण पूरे घर में बदबू फैलने लगती है हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे है जिससे आप इससे छुटकारा पा सकते हैं।
बर्तनों के लिए: बर्तन साफ करने के लिए अगर साबुन खत्म हो जाए तो नमक से भी बर्तन अच्छे साफ हो सकते हैं। मजबूरी में ही सही, लेकिन कभी घर में ऐसी परिस्थिति आए तो आप नमक से बर्तन स्क्रब कर सकते हैं।
फर्नीचर के लिए: लकड़ी के फर्नीचर को चमकाने के लिए तेल और नींबू के रस का मिश्रण तैयार करके एक साफ सूखे कपड़े से फर्नीचर की सफाई करें ।
खूशबूदार फूलों से महकाएं घर: आप अपने घर की सीलन की दुर्गन्ध के लिए घर में खूशबूदार फूलों का गुलदस्ता भी रख सकती है,एेसा करने से घर की खूबसूरती को साथ- साथ घर से बदबू की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
टॉयलेट क्लीनर: कोल्ड ड्रिंक का एक और बेहतरीन उपयोग है. कोल्ड ड्रिंक से आप आपके टॉयलेट को भी जरूर चमका सकते है। जी हां, सोडा युक्त कोल्ड ड्रिंक्स का इस्तेमाल आप टॉयलेट क्लीनर के विकल्प के रूप में कर सकते हैं। यह आपको टॉयलेट क्लीनर से सस्ता भी पड़ेगा।